top of page
syed ajmer sharif dargah

Khwaja-Garib-Nawaz-Married-Life-Family

Updated: Oct 31


ख्वाजा गरीब नवाज की वैवाहिक जीवन की कहानी

ख्वाजा गरीब नवाज की पहली शादी केसे हुई और कब हुई 


ख्वाजा गरीब नवाज ने जीवन के अधिकांश समय को इबादत, ज़िक्र और समाज सेवा में बिताया। जब वह अजमेर में स्थायी निवास करने लगे, तब उन्हें हज़रत नबी मोहम्मद (स.अ.व) की ओर से एक 'बशारत' प्राप्त हुई, जिसमें उन्हें यह सलाह दी गई कि उन्हें विवाह करना चाहिए। इसे उन्होंने निकाह की सुन्नत के रूप में स्वीकार किया। Visitors can contact for ziyarat by calling the Khwaja Garib Nawaz contact number +918529671277 or visiting here. Don't Miss Our Updates - Follow Ajmer Sharif Official on YouTube


हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की दूसरी शादी - Ajmer Sharif Dargah - Insight


दोनों पत्नियों से संतान

हुज़ूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के तीन बेटे और एक बेटी थी। बिबी उम्मतुल्ला से ख्वाजा फखरुद्दीन, ख्वाजा हुसामुद्दीन और बिबी हाफिज़ा जमाल पैदा हुए, जबकि बिबी असमत से ख्वाजा ज़िया उद्दीन अबू सईद का जन्म हुआ। ख्वाजा साहब के बेटे ख्वाजा फखरुद्दीन जिन्हे ख्वाजा फख्र कहा जाता है ,


हज़रत ख्वाजा साहब के बड़े बेटे हैं एक महान दरवेश थे और अपने पिता के नक्शेकदम पर चले। और दूसरे बेटे ख्वाजा हुसामुद्दीन। और तीसरे बेटे ख्वाजा जिया उद्दीन अबू सईद, और इनका मज़ार अजमेर में हज़रत ख्वाजा साहब की दरगाह मे ही है ख्वाजा साहब की बेटी ख्वाजा साहब की एकमात्र बेटी, बिबी हाफिज़ा जमाल, बहुत ही पवित्र महिला थीं और 7 साल की उम्र में कुरान शरीफ याद कर लिया था। उनकी शादी शेख रजीउद्दीन से हुई थी।


और आप आपने अपने वालीदे गिरामी से तमाम रूहानी इल्म हासिल किए थे और आप अल्लाह ताला की नेक वाली थी । ख्वाजा गरीब नवाज का विसाल 6 राजब 633 हिजरी (1233 ईस्वी) को हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का विसाल हुआ । उनके विसाल के समय उनके माथे पर यह अरबी वाक्य चमक रहा था: "हाज़ा हबीब-अल्लाह माता फी हुब्बे -अल्लाह"


Khwaja-Garib-Nawaz

Aur Hazrat Syedna Khwaja Garib Nawaz R.A Ke Astana Aqdas Per Subha Shaam Niyaz Bhandara Kese Hota Hai Ajmer Sharif Langar Video Dekhiye.

 
 

Welcome to our blog, if you are getting knowledge from our blog, then please share it with your friends and family. Thank you

Love Towards All Malice Towards None

bottom of page