Urs Ajmer Sharif Dargah | Khwaja Garib Nawaz Urs 2023
Updated: Nov 1
हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स इस बार जनवरी के आखरी में ही शुरू हो जाएगा। चांद दिखाई देने पर 18 जनवरी को ( 25 जमादिउस्सानी ) दरगाह के बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा
( flag ) चढ़ाया जायेगा , 24 जनवरी को जन्नती दरवाजा खुल जाएगा। दरगाह के सय्यद ज़ादे खादिम हज़रात इसी हिसाब से देश और विदेश के आशिकान ए ख्वाजा ग़रीब नवाज़ को, उर्स का दावत नामा और प्रोग्राम भेज रहे हैं।

हर साल जमादिउस्सानी महीने की 25 तारीख को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा ( Flag ) चढ़ाया जाता है। इस बार यह तारीख चांद दिखाई देने पर 18 जनवरी पड़ रही है। 24 जनवरी को दरगाह में जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा ज़ायरीन के लिए । अगर रजब महीने का चांद नजर आ गया तो उर्स की शुरूआत 24 जनवरी रात से ही हो जाएगी

दरगाह में उर्स की महफिल शुरू हो जाएगी और दरगाह के सारे सय्यद ज़ादे ( खादिम हज़रात ) मजार अक़दस को गुस्ल देते हैँ ।
28 जमादिउस्सानी सय्यद अजमेर शरीफ ( खादिम हज़रात ) मज़ार अक़दस से संदल उतारेंगे ।
चाँद रात से लेके 6 रजब तक तमाम सय्यदज़ादे घुसल की रसम को अदा करेंगे और अपनी खिदमत को अंजाम देंगे
6 रजब यानी 29 जनवरी को छठी शरीफ की फातिहा और छोटा कुल की रस्म अदा की जाएगी। इसके साथ ही जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। 1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म खुद्दाम ए ख्वाजा अदा करेंगे।
चाँद कोनसी तारीख को होता है 29 या 30 उसके हिसाब से एक दिन आगे पीछे होगा सब
गद्दी नशीन ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रदिअल्लह अन्हु
सय्यद फखर नवाज़ चिश्ती
कलीद बरदार ( ख़ादिमें ख्वाजा )